SSC GD Answer Key 2025 :एसएससी जीडी 2025 फाइनल आंसर (SSC GD 2025 Finel Answer key) का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी क्योंकि एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर एसएससी जीडी 2025 का फाइनल आंसर key जारी कर दिया गया है।
यदि आप भी एसएससी जीडी उत्तर कुंजी 2025 (SSC GD Answer Key 2025) चेक करना चाहते हैं या फिर या देखना चाहते हैं कि हमारा एसएससी जीडी 2025 में कितना नंबर है तो उसे चेक करने के लिए हमने विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में बताया है आप इसे पढ़कर आसानी से एसएससी आंसर की 2025 चेक कर सकते हैं।
SSC GD Answer Key 2025 कब आएगी?
एसएससी जीडी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के मन में यदि यह प्रश्न उठ रहा है कि SSC GD आंसर की 2025 कब आएगी? तो आपको बता दूं कि एसएससी जीडी 2025 का उत्तर कुंजी जारी कर दिया गया है। एसएससी जीडी का उत्तर कुंजी 26 जून 2025 को जारी किया है। तथा उत्तर कुंजी चेक करने का अंतिम 10 जुलाई 2025 निर्धारित किया गया है।यदि आपने भी एसएससी जीडी का एग्जाम दिया है तो आप 10 जुलाई 2025 उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं इसके बाद पोर्टल बन्द कर दिया जाएगा ।
SSC GD Answer Key कैसे देखें ?
एसएससी जीडी के उत्तर कुंजी चेक करने के लिए सबसे पहले आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने उत्तर कुंजी (Answer Key) का ऑप्शन दिखा देगा उस पर क्लिक कर देना है। अब एसएससी जीडी 2025 का उत्तर कुंजी का लिंक दिखाई दे रहा होगा क्लिक कर देना होगा अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है। अब इसके बाद अपना आंसर की चेक कर सकते हैं।
SSC GD उत्तर कुंजी से कैसे पता करे से हमारा उत्तर ठीक है
यदि आप एसएससी जीडी उत्तर कुंजी 2025 की जांच कर रहे हैं और आपको पता नहीं है कि एसएससी जीडी की परीक्षा देते समय हमने जब प्रश्न का उत्तर लगाया है वह ठीक है या फिर गलत तो उत्तर चेक करने के लिए आप उत्तर कुंजी (Answer Key) और Response Sheet डाउनलोड करना होगा ।रिस्पांस शीट हर प्रश्न के ऑप्शन में लिखा होगा Option Chosen by Candidate: A / B / C / D तथा इसके बाद प्रश्न के नीचे “Correct Option” दिया रहता है। यदि आपने वही ऑप्शन जैसे A चुना है तो सही का निशान लगेगा यदि आपने दूसरा ऑप्शन सुना है तो गलत का निशान लगेगा इस प्रकार आप अपना नम्बर का पता लगा सकते है।
SSC GD की परीक्षा कब हुई थी ?
एसएससी जीडी की परीक्षा को लेकर आपके मन में या प्रश्न उठ रहा है। कि एसएससी जीडी का एग्जाम कब हुआ था तो आपको बता दूं कि एसएससी जीडी का एग्जाम 4 फरवरी 2025 से शुरू हुआ था और यह एग्जाम 26 फरवरी 2025 तक चला था। यह 1 घंटे का परीक्षा हुआ था और इसमें टोटल 80 प्रश्नों को पूछा गया था प्रत्येक प्रश्न का 2 नंबर का था और इसमें 0.2 का निगेटिव मार्किंग था ।
SSC GD 2025 Cut off एसएससी जीडी कट ऑफ
एसएससी जीडी की परीक्षा में शामिल होने वाली अभ्यर्थियों को यदि कट ऑफ के बारे में प्रश्न उठ रहा है। कि एसएससी जीडी 2025 का कट ऑफ कितना रहेगा तो आपको बता दूं कि SSC GD का एग्जाम 160 नम्बर का था इसका अनुमानित कट ऑफ अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया जाएगा । जो सूत्रों के हिसाब से कुछ इस प्रकार है।SSC GD Total marks160सामान्य (UR) 145–155ईडब्ल्यूएस (EWS) 138–148ओबीसी 135–145एसटी (ST) 120–130एससी (SC) 130–140पूर्व सैनिक (ESM) 60–70फिर हॉल यह SSC की ओर से अभी नही बताया गया है यह SSC 2024 की कट ऑफ को ध्यान में रखते हुआ बताया जा रहा है।